आंखे खुले तो मैं देखूं तुझे,
सिर्फ यही फरमाईश है ।
पहली तो मुझको याद नहीं,
तु मेरी आखरी ख्वाइश है ।
तुम ऐसे मुझमें शामिल हो,
तुम जान मेरी तुम ही दिल हो ।
शायद में भुला दू खुद को भी,
पर तुमको भूल न पाऊंगा ।
में फिर भी तुमको चाहूंगा,
में फिर भी तुमको चाहूंगा ।