नैसर्गिक वातावरण सदा ही लाभदायी है
फिर वो प्रकृति हो या मानव जीवन..!!
नैसर्गिक हर चीज का मनुष्य आज हनन कर रहा है
फिर वो ईश्वर की बनाई सृष्टि या मानव की काया..!!
जो ईश्वर ने मुफ्त में दिया तब उसकी कद्र ना कि
जब आज शुद्ध हवा के लिए लेन में खड़ा हो रहा है..!!
जो नैसर्गिक है उसका जतन करो, वो ही काम आएगा
जो मुखों पर थपेड़े लगाते है, वो पल भर में उतर जाएगा
#आर्यवर्त