🌼🌸अंतर्मना🌸🌼
●~••~••~••~••~••~●
अभी जो विपदा भरा समय चल रहा है
ये भगवान का मानव को एक संदेश है
की तुम लोंग पृथ्वी पर केवल महेमान है
तुम लोंग पृथ्वी के मालिक कदापि नहीं है
प्रकृति के कोप को पहचानो
अभी भी समय है,
जिसके लिए तुम खुद ही जिम्मेदार हो
पकृति भी हनन कब तक सहेगी???
कल शायद इतना समय भी
नहीं रहेगा...!!!!
~●◆■🌸🌼 आर्यवर्त 🌼🌸■◆●~
#आर्यवर्त