Hindi Quote in Motivational by Gautam Kothari sanatni

Motivational quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

☀️💥हर पड़ाव अति आवश्यक!!💥☀️
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
जिस प्रकार जीवन में तीन पड़ाव होते हैं ।
बचपन जवानी और बुढ़ापा
जब जवानी आती है तो बचपन छूट जाता है ।
बचपन के साथ साथ दायित्व भी बदल जाते हैं ।

और जब हम बुजुर्ग हो जाते हैं तो
जवानी और जवानी वाले काम भी छुट जाते हैं ।

जिस प्रकार
जवानी में बचपन वाले काम अच्छे नहीं लगते हैं ,
बुजुर्ग बनने के बाद जवानी वाले काम भी अच्छे नहीं लगते हैं ।

हर पद का अपना अलग महत्व होता है ।
अगर हम मैनेजर बनने के बाद काम चपरासी या क्लर्क वाला करें तो कौन हमारी प्रशंसा करेगा ।
[[ पूरा लेख अनुशीर्षक में पढ़े ]]

इसी प्रकार
किसी भी लड़की के जीवन में तीन पद होते हैं ।

*बेटी* *बहू* और *सास*

जब कोई लड़की बहू बनती है तो
उसका प्रमोशन होकर ट्रांसफर हो जाता है ।

इसके साथ साथ बचपन की तरह रिश्तें भी बदल जाते हैं ।
रिश्ते बदलने के साथ साथ कर्तव्य भी बदल जाते हैं ।

जैसे अगली क्लास में आने के बाद सलेब्स भी बदल जाता है ।

ऐसे ही , बहू बनने के बाद सलेब्स बदल जाता है ।

तीसरा पद होता है सास का ,सास बनने के बाद बहू वाला सलेब्स छुटना चाहिए और जो हमने जीवन में पाया है ।

परिवार को लौटाना चाहिए और अपना अनुभव सभी को बांटना चाहिए ।

लेकिन आज कल की बेटियां प्रमोशन तो चाहती है लेकिन ना तो ट्रांसफर चाहती है और ना सलेब्स बदलता है ।

जैसे कोई सरकारी कर्मचारी ट्रांसफर से बचने के लिए तमाम उम्र एक ही शहर में क्लर्क बनकर गुजार देता है ।

ऐसे ही आजकल की लड़कियां ट्रांसफर से बचने के लिए तमाम उम्र बेटी बनकर अपने माता-पिता के घर में रहकर गुजारना चाहती है ।

जो कि जीवन के विकास को अवरूद्ध कर देता है और जीवन धरातल में चला जाता है ।

क्योंकि, जीवन किसी एक मंजिल पर रुक नहीं सकता , हर एक मुकाम को गले से लगाकर जीना चाहिए ।

🌷🌿◆● जय श्री राधे सरकार●◆🌿🌷
🌷🌿◆●●●●सुप्रभातम ●●●●◆🌿🌷

🌷🌿[[ आर्यवर्त ]]🌿🌷

फ़ोटो क्रेडिट ~ योर कोटे सोर्स
संकलन एवं रचनाकार ~ गौतम कोठारी "आर्यवर्त" ©®

#आर्यवर्त

Hindi Motivational by Gautam Kothari sanatni : 111712120
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now