💥☀️उलझन और सुलझन☀️💥
●~••~••~••~••~••~••~••~••~●
उलझन और सुलझन
जीवन का फ़लसफ़ा है
कोई सदा सुल्ज़ाता है
तो कोई सदा उल्ज़ाता है
उलझन को सुल्ज़ाना ही
जीवन का वास्तविक सत्य है
सुलझे हुवे को उल्ज़ाना भी
कुछ अशांत मनुष्य का कृत्य है
सुल्ज़ाता है सदा वो हमेंशा
शांति और सुख पाता है
उल्ज़ाता है जो सदा वो हमेशा
अशांति और दुख पाता है
प्रकुति और सृष्टि का अकाटय सत्य है कि...
आप जैसा बोवोगे वैसा ही फल पावोगे..!!
#आर्यवर्त