चलो आज अपने रिश्ते को एक अलग मुकाम पर ले जाते है...
छोटी सी बात पर नोकझोंक कर अपने बीच थोड़ी सी दूरियां ले आते हैं...
थक चुके हैं साथ रहकर एक दूसरे को इस बात का यकीन दिलाते हैं...
फिर कभी ना मिलेंगे जिंदगी में एक दूसरे से इस कदर रूठ जाते हैं..
यूं तो हर रिश्ते में दूरियां आती है
ज्यादा कुछ नहीं पर किसी के ना होने का एहसास दिलाती है..
हम खामखा ही कोसते हैं इन दूरियों को....
ये दूरियां ही तो है जो हमें इंसान की सही कदर सिखाती है...
उसके साथ ना होने के बावजूद भी हमें उसके साथ बिताए हसीन लम्हों में ले जाती है
तुम थे कभी एक दूसरे के और एक दूसरे के लिए ही बने हो ये बात समझाती है
सारे गिले शिकवे भुला कर वापस हमे करीब ले आती है...✍
-Heer Jani