ॐ त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बंधनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
जो बिन खेले हार गया वह कहां इंसान, भगवान भी कहते हैं यह, युद्ध करो धर्म का जीवित ए इंसान, कर्म अपने तुम करो सदा करो यह ध्यान, अपने से ना बुरा कभी हो यह रखो तुम ध्यान....यह शिव का वरदान, जो निभाए इस पालन को उसका हो कल्याण ब्रह्मदत्त
ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-----ॐ-
सभी देवों में महान पराक्रम रखने वाले शिव महादेव महाकाल भोलेनाथ शंकर शंभू आपको बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का सभी शिव भक्तों का नमस्कार स्वीकार करें प्रणाम स्वीकार करें नमन स्वीकार करें हर हर महादेव जय महाकाल भोलेनाथ शंकर शंभू सोमवार महादेव महाकाल भोलेनाथ आपसे विनम्र निवेदन एवं विनती है देश के समस्त नागरिकों के मध्यस्थ एक इंसानी बीमारी पैदा की गई है जो बेगुनाहों की जान ले रही है आपसे विनती है आप जगत के पालनहार हैं सभी अपने भक्तों को इस विचित्र बीमारी से मुक्त कराएं हर हर महादेव जय महाकाल सभी शिव भक्तों मेरे साथ कहें ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय