My Meaningful Poem ...!!!
ए नादाँ इन्सान..!! तेरे हालातों की ,,
फ़िक्र
तुं हरगिज़ हरगिज़ हरगिज़ ना कर,
हौसले तेरे ख़ुद ही संभल जाएंगे ,,
ए बंदे रब के
बस तू हर हालमें खुश रहा कर,
बे-शक हे कोइ तो मसीहा इस
मिट्टी के
कमजोर ढाँचे का, तुं ग़म ना कर ,,
आए ऑधी तुफाँ या हो सैलाबों
का जज़ीरा
है हर-सु प्रभु, तुं युं तंज़ ना कर ,,
बदलते बदलते बदलता है यहाँ
वक़्त
बे-वक़्त, तुं इसकी आरज़ू ना कर ,,
बनाया उसी ने हैवान-औ-इन्सान
भी क़ुदरत से
अपनी,तुं शक-औ-सुबाँ ना कर ,,
तेरी सौच-से परे हैं उसकी हस्ती
ग़लत-फ़हमियाँ से
अपनी, तुं उसे तंग-दस्त ना कर ,,
हर जुर्म को अंजाम तक पहुँचना है
रद्द कभी फेंसले
प्रभुके होते नही, तुं बस यक़ीन कर ,,
प्रभु पर विश्वास पुख़्ता ग़र होगा
कोरोना भी दम तोड़ेगा
बेशक यक़ीनी चट्टानों से टकरा कर ,,
✍️🌴🌲🌹🖊🖊🌹🌲🌴✍️
🌿💕🌿💕🌿💕🌿💕🌿💕