My Motivational Poem..!!!
यारों वजह की तलाश में
फ़ानी जिंदगी ना गुजारो...
जो पल आज मिले है उसे
मुस्कुरा कर हँस कर गुजारो...
कल क्या होगा नहीं है पता
फिर क्यूँ न लम्हों को सँवारो..
कोरोना-तनाव को गले लगा
कर भी क्या हासिल कर लोगे...
जितनी लिखा-कर आए हो
न कम न ज़्यादा जी पाओगे...
घूँट घूँट कर रोज़ मरने से तो
बेहतर हालतों को अपना लो...
फिर जैसे-जितनी भी कटेगी
सुकून-ओ-चैन से तो कटेगी...
रब की रबूबियत गर्दिशों से
भरीं हैं तो क्या.?हौसले भी तों...
प्रभुजी की ही देन हैं नादान बंदे
सब्र कर प्रभु पर एतराज़ न कर...
उसकी रज़ा में राज़ी रहा कर
मसले ख़ुद ही सुलझ जाएँगे...
✍️🥀🌹🙏🙏🙏🙏🙏🌹🥀✍️