ये हैं दुनिया की सबसे लंबी नदियां...
भारत में जब भी लंबी नदियों का जिक्र होता है, तब गंगा का नाम ही लिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं विश्व की 10 सबसे लंबी नदियों में गंगा का नाम नहीं आता. आज हम आपको बताएंगे कि विश्व की 10 सबसे लंबी नदियां कौन सी हैं.
यदि हम भारत की सबसे लंबी नदी की बात करें तो हमारे जुबां पर गंगा नदी का नाम आता है लेकिन क्या आप जानते हैं विश्व की 10 सबसे लंबी नदियों में गंगा का नाम शामिल ही नहीं है. आइए आज आपको बताते हैं दुनिया की 10 सबसे लंबी नदियों के बारे में:

10. अमूर-अर्गुन नदी, रूस और चीन- यह विश्व की दसवीं सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 4444 किमी है. रूस और चीन के बीच जमीन के लिए जो झड़पें 17वीं शताब्दी से 20वीं शताब्दी तक चलीं, उनमें अमूर नदी की अहम भूमिका थी.

9. कांगो नदी, अफ्रीका- इस नदी को जेयरे नदी के नाम से भी जाना जाता है. यह नदी 4700 किमी की दूरी तय करती है. नील नदी के बाद यह अफ्रीका की सबसे लंबी नदी है. यह समुद्र में प्रति सेकंड 20 लाख घन फुट कीचड़ युक्त पानी गिराती है, जो संपूर्ण मिसिसिपी के औसत का चौगुना है.

8. पराना नदी, साउथ अमेरिका- यह नदी दक्षिण-मध्य अमेरिकी में बहती है. दक्षिण अमेरिका में बहने वाली नदियों में अमेजन नदी के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी नदी है. पराना नदी का मतलब है- 'समुद्र जैसी विशाल.' यह ब्राजील, पैराग्वे और अर्जेंटीना में बहते हुए 4880 किमी का सफर तय करती है.

7. ओब-इरटिस नदी, रूस और कजाखस्तान- ओब-इरटिस नदी या ओबी नदी उत्तर एशिया के पश्चिमी साइबेरिया क्षेत्र की एक नदी है. ओब नदी की शुरुआत रूस के अल्ताई क्राय प्रदेश के बियस्क शहर से 26 किमी दक्षिण-पश्चिम में बिया नदी और कुतुन नदी के संगम से होती है. इस नदी की लंबाई 5410 किमी है.

6. यलो नदी,चीन- यह नदी मध्य और दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी है. इसकी लंबाई 5464 किलोमीटर है. यह चीन, तिब्बत, भारत और बांग्लादेश से होकर बहती है. यह दुनिया की सबसे गहरी नदी है.

5. येनिस-अंगारा-सेलेंगा,रूस और मंगोलिया- यह विश्व की पांचवी सबसे लंबी नदी है, जो रूस में बहती है. इस नदी की लंबाई 5539 किलोमीटर है. ये तीन नदियां हैं, जो एक-दूसरे से जुड़ती चली जाती हैं. यह नदी मंगोलिया के मध्य भाग से निकलती है और रूस के कई क्षेत्रों से बहते हुए आर्कटिक महासागर में मिल जाती है.

4. मिसिसिपी-मिसौरी, यूएस- लंबाई के आधार पर यह नदी अमेरिका की सबसे बड़ी तथा विश्व की चौथी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6275 किलोमीटर है. मिसिसिपी की सहायक नदी मिसौरी है और मिसौरी की सहायक नदी जेफरसन है. मिसिसिपी नदी का स्त्रोत इटास्का झील को माना जाता है.

3. यांगत्जी नदी, चीन- चीन में बहने वाली यह नदी एशिया की सबसे बड़ी तथा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी नदी है. इसकी लंबाई 6300 किलोमीटर है. चीन सरकार ने चीन के सबसे ज्यादा आबादी वाले वुहान शहर के दो हिस्सों को आपस में जोड़ने के लिए इस नदी के आर-पार मेट्रो लाइन का निर्माण भी कर दिया है. इस नदी को चीन में चेन जियांग के नाम से भी जाना जाता है.

2. अमेजन नदी, साउथ अमेरिका- इस नदी की लंबाई 6400 किलोमीटर है, जो नील नदी से थोड़ी कम है. लंबाई के मामले में यह नदी भले ही विश्व में दूसरे नम्बर पर है लेकिन अन्य मामलों में यह विश्व की सबसे बड़ी नदी है. जैसे, पानी के घनत्व के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी नदी है. इस नदी में बहने वाला पानी विश्व की अन्य समस्त नदियों का पांचवा हिस्सा है. बारिश के दिनों में इस नदी की चौड़ाई 190 किलोमीटर तक हो जाती है.

1. नील नदी, अफ्रीका- यह नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है. यह विश्व की सबसे लंबी नदी है. इसकी लंबाई 6650 किलोमीटर यानी कि 4132 मील है. नील नदी अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया से निकलकर विस्तृत सहारा मरुस्थल के पूर्वी भाग को पार करती हुई उत्तर में भूमध्य सागर में उतर जाती है.
-Dangodara mehul