तुझे देखते ही हमने अपने प्यार का इजहार किया..
बदले में तुमने मेरा दामन आंसुओं से भर दिया..
कैसे भूल जाती हम यू ही तुम्हें !!
इस दिल ने पेहली नजर में ही तुमसे बेपनाह प्यार कर लिया..
तू साथ ना सही फिरभी हर वक्त तेरी यादों के नाम कर दिया..
तुझसे दूर रहकर भी हर वक्त तुझे मेरे पास महसूस किया..
देखकर मेरा एक तरफा प्यार खुदा ने यह कमाल कर दिया..
जो था नहीं कभी मेरा आज उसे सिर्फ और सिर्फ मेरा बना दिया..✍
-Heer Jani