My Meaningful Poem...!!
यारों टूटी चीज़ें हमेशा
ही परेशान करती आई है ,,
जैसे...दिल,, नींद,,होश,,
आशा,भरोसा और उम्मीद ,,
जी हाँ टूटे हुए रिश्ते भी तो
हर वक़्त हमें परेशान करते हैं,,
जैसे..कि ब्रेक अप..तलाक
रंजिश.,,ख़लिश.,,खिलौने,,रुठना
ओर आजकल तो टूटे हूएँ
क़ायदे भी परेशान करते हैं
जैसे..मास्क न पहेनना
दूरी मजबूरी न समजना
पीपीई से समझौता करना
ठीक हाथ साबुन से न धोना
घर 🏘 को क़ैद समज कर
बिलावजह बाहर निकलना
अपनों की नसीहत को ठुकरा
मनमानी कर भीड़ में चले जाना
बेपरवाही वाली हरकतें कर
बिन बुलाए कोरोनावायरस को
मानो दावत दे कर गलें लगाना
ओर मौत के दाँवपेंच खेल खेलना
सौ यारों बेहतरी इसी में है कि
हर वक़्त दो ग़ज़ दूरी तो ज़रूरी
साथ ही हुकूमत के निर्देशों का
अमल व पालन भी बेहद़ ज़रूरी
✍️🥀🙏🙏🙏🙏🙏🙏🥀✍️