सच्ची दोस्ती और इंसानियत अभी खत्म नहीं हुई है,,,,बस मजबूरियों और स्वार्थ के नीचे कहीं दब कर रह गई हैं।।।
एक सच्चा दोस्त और दोस्ती की मिसाल पेश की है ऐसे ही एक दोस्त ने।।।
उत्तर प्रदेश के नॉएडा में दोस्त के बीमार होने,, ऑक्सीजन ना मिलने की खबर मिलने पर ,, झारखंड के रांची में रहने वाले दोस्त ने रात को एक बजे ही बाइक उठाई और बोकारो आया। कितने ही लोगों की मिन्नतें की और ऑक्सीजन सिलेंडर और कार का इन्तजाम किया और निकल पड़ा अपने दोस्त की सांसे बचाने।।।🧡🧡🧡
बिना रुके चलते हुए 16 से 17 घंटों में दोस्त तक ऑक्सीजन पहुँचा दी।।।।
दिल से सैल्यूट है ऐसे दोस्त,,,ऐसी दोस्ती को 🙏
कहते हैं ना,,,,,,
मेरा यार ,,मेरी गलती होने पर डाँट खुद खाता है,,,,,
मेरा यार,, मेरी एक आवाज पर दौड़ा चला आता है,,,
🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏💐💐💐🙏🙏🙏