कन्हैया
ओ कन्हैया ओ कन्हैया
तुम्हें तो आना पड़ेगा।
संसार को बचाना पड़ेगा।
ओ कन्हैया ओ कन्हैया।
तुम्हें तो आना पड़ेगा।
ओ संसार के पालनहारे ओ संसार के रखवाले
तेरे बिना दुनिया कौन संभाले। जिंदगी महामारी से ग्रसित हो रही है।
जाने कितने अकाल मौत मर रहे हैं।
ओ काली कमली वाले।
सुनो दर्द भरे अफसाने।
धरा पर निहारते कितने बाल वृद्ध और नारियां।
आरती उतारने को है तैयार ।
ओ कन्हैया अब ना देर कर।
काली कमली वाले दुनिया के रखवाले।
धरा पर अवतरित होकर जिंदगानी बचा ले।
आंसूओं से पट गई है जिंदगी।
ओ काली कमली वाले
ओ मुरली वाले।
बखश दे जिंदगी ओ काली कमली वाले।
तेरी शरण में आए हैं
अब हे जगदीश रक्षा करो।
शरणागति करो कृपा करो।
ओ मुरली वाले कन्हैया।
संसार की बागडोर तुम बिन कौन संभाले।
तेरी ही दुनिया और तुमने ही रचा है संसार।
अब आ भी जाओ
काली कमली वाले की
कमाल देखेगी सारी दुनिया।
तेरे ही भरोसे है ये दुनिया।
जय श्री कृष्णा जी तेरे चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।
-Anita Sinha