आज अरसे बाद जब नजरें टकराई आईने में अपनी ही नजरों से,,,,
तब आंखों को याद आए वो लफ्ज,जो कहे थे तुमने उस एक पल,,,,
आज वही हम पूछना चाहते हैं तुम्हें, कि,,,
"""क्या कभी मुस्कुराती आंखों के साथ दिल ही दिल में रोए हो????
एक बात बताओ,,, क्या कभी 'फिर से' किसी की आंखों में खोकर यूँ खोए हो???
-Khushboo bhardwaj "ranu"