क्रोध क्या है...
*लोग कहते हैं कि मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु क्रोध है..
*परन्तु मेरा अनुमान यह है कि क्रोध ही मनुष्य की सर्वश्रेष्ठ
पूंजी है,जिसे इंसान को हमेशा संभालकर रखना चाहिए,बात बात क्रोध करके इस पूंजी का अपमान नहीं करना चाहिए, बात बात किए गए क्रोध की कोई कदर नही होती, बात बात पर किया गया क्रोध आपको एक तुच्छ श्रेणी का व्यक्ति बना देता है जो आपके व्यक्तित्व को निम्न कर देता....
अपने क्रोध की पूंजी का प्रयोग ऐसे समय पर करे कि जब आप क्रोध करे तो लोग तारीफ़ करें कि वाह क्या बात है क्रोध में भी दम है आपके क्रोध का एक अलग प्रभाव हों।
अपनी इस सर्वश्रेष्ठ पूंजी को संभालकर रखें और इसका सही समय पर सद उपयोग करें।
🙏🙏🙏🤗🤗🤗