संता को एक लावारिस बन्दर मिला तो वह उसे पुलिस स्टेशन लेकर गया!
.
इंस्पेक्टर ने कहा इसको "चिड़िया घर" ले जाओ!
.
संता दूसरे दिन बन्दर के साथ बस स्टाप पर खड़ा था!
.
इंस्पेक्टर ने देखा तो पूछा, "इसे चिड़िया घर लेकर नहीं गए?
.
"संता: कल गया था, खूब घूमे और बड़ा मजा आया!
आज"कुतुब मीनार" जा रहे हैं!