कह कर भूल जाना आता है तुम्हें
हमें तो तब भी याद था और आज भी याद है।
तुम ही अक्सर प्यार करके हफ्ते दो हफ्ते में भूल जाया करती थी
हमें तो तब भी याद था और आज भी याद है
और जो तुम्हारा आज है उसे भी सब कुछ याद होगा
अक्सर कह कर भूल जाना तुम्हें ही आता है
-Aastha Rawat