स्त्री दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।।।
आज महिलाओं के प्रति इतना सम्मान और इतनी सारी शुभकामनाएं पढ़कर मन को बहुत खुशी मिली।।
पर एक प्रश्न मन में आया कि जब सभी महिलाओं का सम्मान करते हैं,,, उनके प्रति इतना अच्छा नजरिया रखते हैं,,
उनके हक और सम्मान के लिए आवाज उठाने की बातें करते हैं,,
तब वो कौन हैं जो inbox में अशोभनीय सन्देश भेजते हैं??
अपनी तस्वीर सार्वजनिक ना करने को मजबूर करते हैं???
कौन हैं जो block का option चुनने को मजबूर करते हैं???
कौन हैं जो कुछ देर बातें कर लेने पर स्त्री के चरित्र पर ही सवाल उठाने लगते हैं???
कौन हैं जो राह चलती महिलाओं को सड़क पार करना,उनके अस्तित्व को बचाने जैसा अहसास कराते हैं???
और फिर भी स्त्री दिवस पर स्त्री सम्मान की बात कर पाते हैं,,,
आखिर कौन हैं वो लोग??
-Khushboo bhardwaj "ranu"