अब एक नई शुरुआत होगी।
यह अंधेरी रात और उसके बाद रोशनी होगी।
नींद से जागेगे तो सबेरा होगा।
अभी सपनों की दुनिया में तेरी जुदाई का दर्द सहने दो, लेकिन जब तुम आओगी तो सबेरा होगा।
मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं जाग रहा हूँ या सो रहा हूँ ...
लेकिन तुम्हारे बिना हर दीन मेरे लीये अमावस की रात है।।
-hemant pandya