कहते हैं कि एक स्त्री अपने जीवन में संपूर्णता को प्राप्त होती है जब वह माँ बनती है।। वो सिर्फ एक शिशु को जन्म ही नहीं देती,, वास्तव में उस दिन माँ का,,उसका स्वयं का पुनर्जन्म होता है। जाने कितने अहसास जीती है,,, जाने कितनी नई उम्मीदें दिल में रखती है,,,
जाने कितने दर्द सहती है,,, तब उस नन्हीं सी जान को इस धरा पर लाती है।।
तो जन्मदिवस सिर्फ उस बच्चे का नहीं माँ का भी होना चाहिए !!!
आपका धन्यवाद कहने को कोई शब्द नहीं है,,,, पर मुझे इस संसार में लाने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद मम्मी💖💖
आज आपके पुनर्जन्म दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
मुझे ये प्यारी दुनिया देखने का सौभाग्य देने के लिए THANKS SO MUCH 💖💖
-Khushboo bhardwaj "ranu"