ये महंगे साजो-सामान,,
ये गुलदस्ता फूलों का,,
ये चमकीला दुपट्टा जड़ा हुआ,,
ये कभी थे ही नहीं मेरे लिए
पवित्र रिश्ते के निशान ,,
अगर हो कीमती तुम्हारी नजरों में मेरा आत्मसम्मान,,
तब तुम्हारा विश्वास और अहसास ही हैं तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम का
अटूट प्रमाण!!!
-Khushboo bhardwaj "ranu"