मैं दर्द दिल में रखती हूँ,,,
तुम चेहरा देखते हो!!!
मैं शिकायत आँखो से करती हूँ,,,
तुम सिर्फ मुस्कुराहट देखते हो!!!
मैं बेटी हूँ!!!
मैं बहन हूँ!!!
मैं पत्नी हूँ!!!
मैं माँ हूँ !!!
पर तुम क्यूँ मुझमें सिर्फ एक स्त्री ही देखते हो???
-Khushboo bhardwaj "ranu"