"हर पल जिंदगी का कम होता जा रहा है"
जवानी आने को है, बचपन खोया जा रहा है
चले गए वो दिन ,चली गई वो राते
जब न थी टेन्शन कमाने की,
न थी इज्छा कुछ पाने की,
परियो की कहानी को भी सच मान लेते थे,
बिना सोचे समझे सबको अपना मान लेते थे,
यह स्वभाव मेरा अब कम होता जा रहा है,
जवानी आने को है, बचपन खोया जा रहा है
"हर पल जिंदगी का कम होता जा रहा है"
याद है मुझे वो पल, याद है मुझे वो बातें
जब खेलते थे घुमते थे ,होती थी हंसी मजाके
जब एक दुसरे को चिंडाते थे,
कभी हंसाते, तो कभी रूलाते थे,
अब यह हंसी मजाक कम होता जा रहा है
जवानी आने को है, बचपन खोया जा रहा है
"हर पल जिंदगी का कम होता जा रहा है"