My Wonderful Poem..!!!
🥀हर रिश्ते में एहसासों की नमी
बेहद ज़रूरी है 🥀
🥀रेत भी सुखी हो तो हाथों से
फिसल जाती है 🥀
🥀मासुम-से दिल की बेक़रारी
भी बेहद ज़रूरी हैं 🥀
🥀पुर-सुकून दिल अककल की
ग़ुलामी में क़ैद होता हैं🥀
🥀ख़्वाहिशों को भी लगाम की
बंदिश ज़रूरी हैं 🥀
🥀बेपरवाह ख़्वाहिशों की ग़ुलामी
जहन्नुम भेंट देतीं हैं 🥀
🥀अपनीं चादर तक ही पहोंच का
होना बेहद जरुरी हैं 🥀
🥀औक़ात से बहार निकल कर
हस्ती फ़ना होतीं हैं 🥀
🥀पर्दा प्रभुजी ने खुद ही गवारा
किया खुद के लिए🥀
🥀बे-पर्दा हुस्न भी तवायफ़ की
कोढ़ी को सजाता हैं 🥀
✍️🥀🥀🥀🙏🥀🥀🥀✍️