किसी से कम नहीं हो तुम
खुद पर विश्वास तो करो
वो सब पा सकते हो ,जो भी ख्वाहिश है
एक नई सकारात्मक स्वास तो भरो
क्यों खुद से ही उलझ जाते हो
दूसरे से तुलना ही क्यों करना
निकाल फेंको अपने मन का अंधियारा
वहां नई सोच, नया प्रकाश तो भरो
©️ अनिता पाठक
-अनुभूति अनिता पाठक