सुनो एक बात कहनी थी..
अगर मै इस दुनिया से लड़ते लड़ते ,
टूटने लगा तो क्या तुम मेरे साथ खड़ी रहोगी।
अगर मै तुम्हे जमीनी महल में न रख कर,
अपने इस दिल के महल में रखना चाहूं तो क्या तुम मेरे साथ रहोगी।
अगर लाख मना करने के बाद भी मै तुम्हे सीने से लिपट जाऊं तो क्या तुम मेरे दिल कि शोर सुनोगी ।
बताओ तुम मेरे साथ मेरे हर सुख दुख का हिस्सा बनोगी।
क्या तुम मेरे लिए इस मायावी दुनिया से बैर करोगी।
क्या तुम जिंदगी के सफर में मेरा हमसफ़र बनोगी।।
-Shailesh Prajapati