लोग केहते है मत लिया कर उनका नाम यूँ पागलो की तरहा
कितना समय बीत गया उनसे बिछड़े हुवे,वो भुल गया होगा तुम्हे
कैसे समझाये की ये जुदाई वाला खेल किस्मत का था
वरना हम दोनों ने तो जी जान लगादी थी साथ पाने की
और क्यूँ मान ले की वक़्त रहते वो भुल गये होंगे हमें
आज भी इतने सालों के बाद भी जब जोरोंसे हीचकीया आती है
ना पानी पिने से ना गहरी सास लेने से वो जाती है बल्कि
एक बार बस प्यार से उनका नाम लेते ही चली जाती है।
-Chandrika Gamit