किसान,,जवान और विज्ञान
ये हमारे देश के आधार हैं!!!
इनका सम्मान होना चाहिए !!!
जिस हक़ के हक़दार हैं वो मिलना ही चाहिए !!!
पर जो वास्तविकता में हैं उन्हें ही,,,,
देश के जवान ,,रक्षा करने वाली पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले किसान तो हो ही नहीं सकते।
किसानो को चाहिए कि अपने बीच छिपे दगाइयों को पहचाने। किसान परिवार से होनेऔर पुलिस व सेना से भावनात्मक रूप से जुड़े होने के कारण आज जो भी किसानों और जवानों के मध्य हुआ वो दिल को बहुत चोट पहुँचा रहा है।,,, प्रशासन,,,सरकार,, विपक्ष,, नेता,, चाटुकार अपना स्वार्थ,, लाभ,, राजनीती छोड़कर किसानो को सुने और कोई हल निकाले। राष्ट्र की दोनो आधारशिलाओं को इस तरह एक दूसरे के विरुद्ध खड़े देखना ये देश को सहनीय नहीं है।
-Khushboo bhardwaj "ranu"