शिव पूजन की विधि:-
शिव महादेव महाकाल भोलेनाथ शंकर शंभू सोमवार ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का आपको बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है ॐ त्र्यमबंकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव बंधनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ➖
👉प्रतिदिन सुबह शिवलिंग पर जल, दूध या पंचामृत स्नान के बाद फूल और श्रीफल अर्पित करें। तत्पश्चात शाम के समय भगवान भोलेनाथ की पंचोपचार पूजा में बिल्वपत्र, धतूरा, आंकड़ा, अक्षत, सफेद एवं केसर चंदन तथा मिठाई का भोग लगाएं और मंत्र स्तुति का पाठ कर प्रसाद ग्रहण करें।🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏➖ ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़