" I'll find Strength in Pain."
हम हमेशा बात करते है अपनी strengths की ,, अपनी powers की ., जो बहुत अच्छा है , करनी भी चाहिए पर साथ ही अगर यही focus हम अपने pain पर भी कर पाए ,तो कैसा हो !!
.
ऐसा ही एक डर जानने का मौका मिला , आजतक लाइफ में इतने injections लग चुके है , कभी उफ्फ तक नहीं किया । या कहे कभी डर भी नहीं लगा । पर ये बहुत खतरनाक चीज है सच में ,,, नाम अभी याद नहीं आ रहा , आपको पता हो तो कमेंट में बताना ।
.
Sister का मेरी तरफ आना अपनी tray लेकर , सच में मुझे ऐसा लग रहा था , मानो फीमेल version के यमराज मेरी तरफ आ रहे हो 😀 । Sister को देखकर मैंने अपनी आंखे बंद करली , ये सोचकर मुझे वो नहीं दिख रही तो उन्हें भी मै नहीं दिख रही । Hahha! और जब आंख खुली तो Sister मेरे बराबर में खड़ी थी और मेरे साथ आगे जो होने वाला था मै सब समझ चुकी थी । धड़कने तेज हो गई थी । सर्दी में भी गर्मी का एहसास हो रहा था । डर के मारे पसीना छूटने लगा था । मैंने आंखे बन्द कर ली थी । पहला attempt किया तो सुई टेढ़ी हो गई और bleeding स्टार्ट हो गई । मेरी आंखे बंद थी फिर कुछ शोर सुनाई दिया , आंख खुली तो डर और बढ़ गया था ।। और दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा था आज समझ में आया लोग hospital से भाग क्यूं जाते है , मन तो मेरा भी किया था पर bad luck मेरे पास ये option नहीं था , ऐसा लग रहा था पूरी Z+ Security के अंदर हूं ।
ख़ैर अब फिर से कोशिश शुरू हुई , एक तरफ सारे भगवान को याद कर चुकी थी तो दूसरी तरफ जितनी गालियां दी जा सकती थी ,, वो दी जा चुकी थी (सुई को) Don't take otherwise 😂 और फिर से शुरू हुई एक कोशिश ।
कोशिश करने वालो की हार नहीं होती , कितना सुना है ना ।।।
और इस बार कोशिश वाकई सफल हुई । सुई सीधा अपनी सही जगह पर थी , मैंने भी चैन की सांस ली और sister ने मुझे देखकर एक Smile पास की । आप समझ सकते हो उस स्माइल का जवाब मैंने क्या दिया होगा ।😀
एक छोटी सी observation