Hindi Quote in Story by Sweety Sharma

Story quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.

" I'll find Strength in Pain."


हम हमेशा बात करते है अपनी strengths की ,, अपनी powers की ., जो बहुत अच्छा है , करनी भी चाहिए पर साथ ही अगर यही focus हम अपने pain पर भी कर पाए ,तो कैसा हो !!
.
ऐसा ही एक डर जानने का मौका मिला , आजतक लाइफ में इतने injections लग चुके है , कभी उफ्फ तक नहीं किया । या कहे कभी डर भी नहीं लगा । पर ये बहुत खतरनाक चीज है सच में ,,, नाम अभी याद नहीं आ रहा , आपको पता हो तो कमेंट में बताना ।
.
Sister का मेरी तरफ आना अपनी tray लेकर , सच में मुझे ऐसा लग रहा था , मानो फीमेल version के यमराज मेरी तरफ आ रहे हो 😀 । Sister को देखकर मैंने अपनी आंखे बंद करली , ये सोचकर मुझे वो नहीं दिख रही तो उन्हें भी मै नहीं दिख रही । Hahha! और जब आंख खुली तो Sister मेरे बराबर में खड़ी थी और मेरे साथ आगे जो होने वाला था मै सब समझ चुकी थी । धड़कने तेज हो गई थी । सर्दी में भी गर्मी का एहसास हो रहा था । डर के मारे पसीना छूटने लगा था । मैंने आंखे बन्द कर ली थी । पहला attempt किया तो सुई टेढ़ी हो गई और bleeding स्टार्ट हो गई । मेरी आंखे बंद थी फिर कुछ शोर सुनाई दिया , आंख खुली तो डर और बढ़ गया था ।। और दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा था आज समझ में आया लोग hospital से भाग क्यूं जाते है , मन तो मेरा भी किया था पर bad luck मेरे पास ये option नहीं था , ऐसा लग रहा था पूरी Z+ Security के अंदर हूं ।

ख़ैर अब फिर से कोशिश शुरू हुई , एक तरफ सारे भगवान को याद कर चुकी थी तो दूसरी तरफ जितनी गालियां दी जा सकती थी ,, वो दी जा चुकी थी (सुई को) Don't take otherwise 😂 और फिर से शुरू हुई एक कोशिश ।
कोशिश करने वालो की हार नहीं होती , कितना सुना है ना ।।।
और इस बार कोशिश वाकई सफल हुई । सुई सीधा अपनी सही जगह पर थी , मैंने भी चैन की सांस ली और sister ने मुझे देखकर एक Smile पास की । आप समझ सकते हो उस स्माइल का जवाब मैंने क्या दिया होगा ।😀
एक छोटी सी observation

Hindi Story by Sweety Sharma : 111647989
New bites

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now