ये जो सांसे ले रहें हैं हम होकर बेखौफ,ये उस हर एक वर्दी की कर्ज़दार हैं,,,
जो शौर्य के रक्त से रंगने को रहती हर घड़ी बेकरार हैं!!
दे रहे हैं बधाईयाँ हम सेना दिवस की सेना को ही जो यूँ गर्व से भरकर,,,
वो उन्हीं शेरों की हिम्मत की बदौलत है जो,,
सरहद पर हर पल,हर क्षण मर मिटने को तैयार हैं।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
-Khushboo bhardwaj "ranu"