वजन घटाने की सारी योजनाएं विफल हो जाती है
जब चटोरी जीभ जिद पर अपने आती है
पूरी पराठे, चाट पापड़ी हाय! इसको बहुत ही भाती है
कितना भी करना चाहे कंट्रोल
देख इनको यह तो कुछ ज्यादा ही लपलपाती है
फेल कर सारे डाइटिंग के प्लान
यह दिन पर दिन हमारा मोटापा बढ़ाती है
मुंह चिढ़ा डाइटिंग योजनाओं को
यह अपनी सफलता पर हाय ! देखो कैसे मुस्काती है।
सरोज ✍️
-Saroj Prajapati