कुछ ही घंटों में समय का वह पड़ाव आएगा जहाँ 2020 विदा लेगा और हमारी बागडोर 2021 को सौंप देगा। वैसे तो बीता हुआ साल कोरोना की कड़वाहट लेकर आया था पर उस कड़वाहट के बीच भी मेरे पाठकों ने मुझ पर अपने मधुर स्नेह की वर्षा की। लेखन के हिसाब से मेरे लिए 2020 बहुत अच्छा रहा।
अब 2021 में भी मुझे पूरा विश्वास है कि आप लोगों का प्यार मेरे साथ रहेगा। जो मुझे नया लिखने को प्रेरित करता रहेगा।
आने वाला साल मेरे पाठकों और इस मंच पर सक्रिय सह लेखकों के लिए मंगलमय हो यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
🙏
🌹🌹🌹🌹🌹🌹