ख़ुशी दे आपको , नववर्ष 2021
कल आने वाले नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ की तरफ से आप सभी को🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
स्वागत दिल से मै करूं ऐ दिसंबर! जाने की अलविदा है तुमको, पर एक काम जरूर करते जाना!!
जो विपदाएं आई है जन-जन पर उनको साथ लेते जाना!!
तुम जाते जाते यह अच्छा काम करते जाना!!
संग ले जाना इन कड़वी यादों को,सौगात खुशियों की तुम दे जाना!!
ऐसा साल न आये जीवन मे कभी,इंसानों को जिसने अलग किया,
यादें ही रह गई दिलों मे,जिसने अपनों को खो दिया।
जल्द से जल्द बीते ये अंतिम महीना,नये वर्ष की करनी हमको तैयारी, शायद खुशियों से भरा आए नववर्ष, ऐसी सोच है हमारी,
करें प्रार्थना ईश्वर से हमसब मिलकर,फिर न आये ऐसी बीमारी!!
प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़