जिवन संवारने के लिए केवल एक बात समझ जाएं तो बात बन जाएं। वह यह कि "कौन मेरा वक्त बर्बाद करने के लिए जिम्मेवार हैं।" यदी वह हमारें मित्र हैं तो उन्हें छोड़ देना उचित होगा। यदी वह आप खुद हों तो उन आदतों को छोड़ना उचित होगा जिसमें वक्त की बर्बादी ही हों।
-Khushi Dhoke..️️️