चाय के बहाने मिलना हो जाता है
मिलने के बहाने दो बाते हो जाती है
दो बाते के बहाने दिल हलका हो जाता है
दिल हलका होने से मन खुश हो जाता है
मन खुश होने से चहेरे पे स्मित आ जाता है
चहेरे पे स्मित रहने से लोग सामने से दोस्त हो जाते है
ओर....
फिर से चाय के बहाने मिलना हो जाता है
-Shree...Ripal Vyas