🔆🔅🔆🔅🔆🔅
*एक गुंडा हेयर कटिंग और शेविंग के लिये सैलून में गया... नाई से बोला कि अगर मेरी कटिंग शेविंग ठीक से बिना कटे-छिले हुई तो मुँह माँगा दाम और इनाम भी दूंगा - लेकिन कहीं ज़रा भी कट-छिल गया तो गर्दन उड़ा दूंगा....*
*डर के मारे बाज़ार के सभी नाईयों ने मना कर दिया ...*
*अंत में वो गुंडा एक गाँव के नाई के पास पहुँचा जहाँ एक नया लड़का ही था !*
*उसने शर्त सुनकर कहा, ठीक है बैठो मैं बनाता हूँ !*
*उस लड़के ने काफी बढ़िया तरीके से गुंडे की हेयर कटिंग और शेविंग कर दी !*
*गुंडे ने खुश होकर लड़के को दस हजार रुपया दे दिया और पूछा :- तुझे अपनी जान जाने का डर नहीं था क्या ???*
*लड़के ने कहा : डर ? डर कैसा ?? पहल तो मेरे हाथ में ही थी !*
*गुंडे ने कहा : - “पहल तुम्हारे हाथ में थी” का मतलब नहीं समझा !*
*लड़के ने हँसते हुए कहा :- उस्तरा तो मेरे हाथ में ही था.. अगर आपको खरोंच लग भी जाती तो मैं तुरंत आपकी गर्दन काट देता !*
*बेचारा गुंडा जवाब सुनकर पसीने से लथपथ हो गया !*
*Moral of Story : डर के आगे ही जीत है...*
*🔥2014 से पहले भारत का राजनैतिक नेतृत्व यही सोचता था धारा 370, राम मंदिर, पाकिस्तान पर Surgical...... ज़रा भी एक्शन लिया तो , वो कुछ भी कर सकते है.*.🔥
*फिर हाथ में उस्तरा लिए गुजरात से एक लड़का आया और सबकुछ बदल गया !*
🙏🔥🍁🍁🔥🙏
🔥🍁🔥🔥🍁🔥
-Sanjay Singh