मुझें पता हैं निम्मो बहुत से लोगो को पसंद नहीं आएगी क्योंकि सच बोलने की बात तो सब करते हैं पर सच को हजम नहीं कर सकते हैं.. बहुत से लोग कहते हैं ऐसा नहीं होता.. लेकिन समाज में बहुत कुछ ऐसा होता हैं जिससे हम अनभिज्ञ रहते हैं.. लेकिन ये एक ऐसा सच हैं जिसे पाठकों के सामने रखना मैं अपना कर्तव्य समझता हूं एक जिम्मेदार सामाजिक नागरिक होने के नाते जिससे जिससे फिर कोई और निम्मो ना हो...