माता रानी के तीसरे स्वरूप को बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार जय मां चंद्रघंटा ब्रह्मदत्त
मां दुर्गा भवानी का तीसरा
स्वरुप माता चंद्रघंटा के
रूप में ब्रह्मदत्त
Maa Durga
ॐ
3. CHANDRAGHANTA
चन्द्रघन्टा
CHANDRAGHANTA
3.
चन्द्रघन्टा
Maa Durga Maa Durga
माँ चंद्रघंटा शक्ति स्वरुप माता चंद्रघंटा आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी माता भक्तों का प्रणाम नमन नमस्कार है आज आपका तीसरा नवरात्रा...
Maa Durga पवित्र नवरात्रि है Maa Durga
माँ दुर्गा के तीसरे स्वरुप व शक्ति को चंद्रघंटा के नाम से जाना जाता है. आज ही के दिन सिंदूर तृतीया का भी विशेष महत्व होता है जिसकी कहानी हम आपको आगे बताएंगे... ब्रह्मदत्त
नवरात्रो में तीसरे दिन इनकी पूजा का अत्यधिक महत्व बताया गया है मां की दस भुजाएं, दसों हाथों में खड्ग,बाण और गले में सफेद फूलों की माला है।माँ के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है जिस कारण इनका नाम
चंद्रघंटा पड़ा. ऐसी मान्यता है की इनकी पूजा मात्र से ही साधक को मणिपुर
Man Durga चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं इनके आशीर्वाद स्वरुप व्यक्ति को सभी प्रकार के सांसारिक कष्टों से मुक्ति
मिलती है। माँ चन्द्रघण्टा मंगलदायनी और अपने भक्तों को आरोग्य, यश-
वैभव तथा ऐश्वर्य प्रदान करती है। श्री माता के भक्तों मेरे साथ बोले जय माता की जय माता की प्रस्तुतीकरण ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
Man Durga Maa Durga Maa Durga