शक्ति की देवी मां दुर्गा की उपासना का पर्व है शारदीय नवरात्र। नवरात्रि को नौ दिनों में कलश स्थापना के साथ ही नौ दिन तक मां की गुणगान शुरू हो जाएगा । नवरात्र की शनिवार को शुरू होने क वजह से मां दुर्गा इस बार घोड़े पर सवार हो के आ रही हैं।कहते हैं कि नवरात्रि में मां की उपासना करने से कई कष्टों का निवारण होकर सुख समृद्धि प्राप्त होती है।इस नवरात्रि आपके घर आएं मां दुर्गा
सुख-समृद्धि, खुशहाली साथ में लाएं मां दुर्गा नवरात्रि की शुभकामनाएं
🙏🏻❤️🙏🏻