वैसे भी बेसबब है ये जिंदगी ,रेस में उतरना चाहा तो, पहले ही खत्म हो गई ये जिंदगी
चलो छोड़ो🙂 ... वैसे भी बेसबब है जिंदगी
न जाने क्यूँ समझ नही आती है मुझे ये जिंदगी, क्यूँ फिर इक मोड़ पे लाकर रख देती है ये जिंदगी, न कोई वसूल, और न ही कोई वजह बनाती है,खुद की मर्जी है इसकी,इसलिए मनमर्जी चलाती है,बस इक पहल कर जाती है ये जिंदगी, किसी को बेगाना तो किसी को अपना कर जाती है ये जिंदगी।
Love you zindgi
-Avneesh Mishra