लघुकथा : गलत
बहुत अच्छी दोस्ती के बीच एक
सवाल परिधि बन कर मन को टटोल
रहा था।आखिर उसने पूछ ही लिया..,
क्या आपसे प्यार करना गलत है!?
'बहुत प्यार करती हूँ आपसे!'
मैनें गहरी सांस लेकर कहा, "प्यार
करने वाले पर पूरा अधिकार
समझना गलत है।"
उसने पलकों से धन्यवाद कहा और
मौन होकर मुस्कुराते हुए चली गई।
-हेतराम भार्गव हिन्दी जुड़वाँ