कोई भी अगर गलत आदतों में फंस जाता है या कोई गुनाह या कुछ गलत करता है, तो कह देता है, की ये सब हमें दूसरों ने सिखाया; अब मुझे कोई ये बताएं, की अपना दिमाग क्या घास चरने जाता है, जो खुद सही गलत की पहचान नहीं कर सकते, सिखाया तो अच्छा भी जाता है, वो सीख लो।
- Shweta Sharma