कुछ सवालों के जवाब दोगे ?
#कभी_ऐसे_लड़े_हो -
●उसने क्लास में तुम्हारी तरफ देखा नही तो लड़े हो उससे ?
●उसको किसी और से बात करते देखा तो जलभुन कर चिढ़े हो कभी ?
●कभी स्कूल/कॉलेज न आयें हो तो मुझे क्यों नही बताया ये कहकर लड़े हो कभी ?
#कभी_ऐसे_बात_की_है -
●आंखों और चेहरे के इशारे से बात की है कभी ?
●फुसफुसाकर रात भर घरवालों से छिपकर बात की है कभी ?
●दोस्त पर कमेंट करके उसे कुछ कहा है कभी ?
●फोन पर बतियाते हुए घर से कई किलोमीटर दूर निकल जाते थे कभी ?
#कभी_ऐसे_महसूस_किया_है -
●सैंकड़ो लोगो की महफ़िल में होकर भी खुद को अकेला महसूस किया कभी?
●वो नही है तो भी वो देख रहा है ऐसा महसूस किया कभी ?
#ऐसा_हुआ_है_कभी -
●उसके घर के सामने से निकले तो धक्क से दिल बाहर निकल आने को हुआ है कभी ?
●वो नही दिखे तो चलते चलते कदम भारी हो गये हो कभी ?
●सालों बाद किताब उठाई तो सूखे गुलाब की पंखुड़ियां बिखर गई हो कभी ?
●पहली बार सिगरेट सुलगाई हो उसकी याद में ?
●कभी पेग लगाकर,इमोशनल होकर दोस्तो को अपना किस्सा सुनाया कभी ?
●अब भी कभी सामने आजाये तो शरीर मे सिरहन सी हो जाती है कभी ?
#ऐसे_चाहा_है_कभी -
●वो मिले तो उसको जी भर कर गालियां दूं कभी?
●कभी पास आये तो जी भर कर रो ले कभी?
●सम्भव नही तो भी ये सोचा कि वो आ जाये कभी?
●हर प्रेम कहानी अपनी सी लगी हो कभी?
●जब भी कहीं बेवफा लिखते हो तो चाहते हो कि वो पढ़े इसको कभी ?
●कभी सोचते हो कि वो भी ऐसा सोचता होगा कभी ?
एक का भी जवाब हाँ में है तो तुम 😊😊💑
सवालों को पढ़कर कोई याद आया है तो तुम....😍