#युद्ध
युद्ध के लिए तलवार की जरूरत हो
यह जरूरी तो नही
वों शब्दभेदी बाण किसी तलवार से कम नही
जो जब चलते है
तो सीधे रूह के आर - पार निकल जाते है
तलवार के जख्म तो तब भी भर जाते है
पर इन तीखे शब्दों के बाण
ताउम्र सीने में नासूर की तरह दुखते है
ना जीने देते है ना मरने