# आज की प्रतियोगिता "
# विषय .लक्षण "
# कविता **
पुत्र के लक्षण ,पालने में दिखते ।
पुत्र के लिए सब ,लालायित रहते ।।
पुत्र के लिए ,लोग मन्नते रखते ।
पुत्र के लिए मंदिरों ,में धंटे बजाते ।।
तब जाकर पुत्र ,के दर्शन पाते ।
पुत्र सुपुत्र हो ,तो निहाल होते ।।
पुत्र माँ बाप के ,आँख का तारा होते ।
पुत्र ही वंश ,के संचालक होते ।।
अच्छा पुत्र किस्मत ,से ही पाते ।
पुत्र को ही बुढ़ापे ,का सहारा मानते ।।
यही पुत्र परजाई ,के आते ही पराये होते ।
माँ बाप को पल में ,वृद्धाश्रम भेजते ।।
माँ बाप रोते ,ही रह जाते ।
फिर सदा उसको ,देखने तरसते ।।
-Brijmohan Rana