अंत से आरंभ,,,,
एक था राजा एक थी रानी,_गीता_
रानी एक दिन जींद पर आई,
जीद सुवर्ण मृग की थी,
सुवर्ण मृग पीछे राजा दौड़े,
दौड़ कर सुवर्ण मृग को मारा,
मरते मरते मृगने चीख सूनाई,
चीख में वह लक्ष्मण पुकारे,
लक्ष्मण भागा चीख की दिशा,
दिशा में राजाराम मिले,
रामने लक्ष्मण को डांटा,
डांटा कि तूने क्यों सीता को छोड़ा ?
छोड़ जाने के बाद रावण आया,
रावण सीता को लंका ले गया,
लंका में हनुमान ने आग लगाई,
आगसहित दरिया में कूद पड़े
कूद कूद कर वानर आएं,
वानर संग राजाराम आएं,
राजाराम सीता को वापिस लाएं,
वापिस सब अयोध्या आएं,
अयोध्या ने कहा जय जय सियाराम ।
✍️...© drdhbhatt...
Read my thoughts on YourQuote app at https://www.yourquote.in/d-h-bhatt-by1j4/quotes/ek-thaa-raajaa-ek-thii-raanii-giitaa-raanii-ek-din-jiind-pr-borubp