ता उम्र ढूढोगे हमें हमसे बिछङ जाने के बाद।
कैसे सुनाओगे ज़फायें मेरे चले जाने के बाद।।
नर्म दिल हम ही रहे और सहते रहे तेरे सितम।
याद आयेंगी वो सदायें मेरे चले जाने के बाद।।
कल तलक तुमने हमें खुशियाँ नवाज़ी हैं मगर।
हो गई गुम सी हवाएं मेरे चले जाने के बाद।।
पीठ पर खंजर चलाके क्या दास्तानें मिट गयी।
दर्दे मुहब्बत दिल में रहें मेरे चले जाने के बाद।।
जब भी मांगा दिल तुम्हारा बोले ठहरो तो जरा।
रोनकें सब गुम अदाएं तेरे चले जाने के बाद।।
मुझसे मेरे ग़म की कहानी और मत पूछो सनम।
मूंह ढक के रोओगे बहाने मेरे चले जाने के बाद।।