देश मेरा यह सबसे न्यारा
कितना सुंदर, कितना प्यारा|
पर्वत ऊँचे ऊँचे इसके
करते हैं रखवाली|
लंबी लंबी नदियाँ इसकी
फैलाएँ हरियाली|
देश मेरा यह सबसे न्यारा
कितना सुंदर, कितना प्यारा|
झर-झर करते निर्मल झरने
गीत ख़ुशी के गाएं|
सर सर करती हवा चले तो
पेड़ खड़े लहराए…
देश मेरा यह सबसे न्यारा
कितना सुंदर, कितना प्यारा|
बारी-बारी रितुए आतीं
अपनी छटा दिखलाती
फल-फूलों से भरे बगीचे
चिड़ियाँ मीठे गीत सुनाती,
देश मेरा यह सबसे न्यारा
कितना सुंदर, कितना प्यारा|
कितना प्यारा देश हमारा
सबको है यह भाता,
इस धरती का बच्चा-बच्चा
गुन इसके है गाता,
देश मेरा यह सबसे न्यारा
कितना सुंदर, कितना प्यारा